std 8 hindi

पत्र एवं डायरी

पत्र – लेखन के लिए ध्यान देने योग्य महत्त्वपूर्ण बातें

पत्र में बोलचाल की सरल भाषा का प्रयोग करना चाहिए ।

पत्र में आवश्यक बातें ही लिखनी चाहिए ।

पत्र अधिक लम्बा नहीं होना चाहिए ।

मित्र या सखी के लिए ‘ तुम ‘ सर्वनाम का तथा बड़ों के लिए ‘ आप ‘ सर्वनाम का प्रयोग करना चाहिए ।

पत्र में सबसे ऊपर बाईं ओर अपना पूरा पता और तारीख लिखनी चाहिए ।

बाईं ओर पत्र जिसे लिखना हो उसको शिष्ट भाषा में सम्बोधन करना चाहिए । इसके बाद अभिवादन करना चाहिए ।

इसके बाद पत्र के कलेवर में मुख्य विषय को अभिव्यक्त करना चाहिए ।

पत्र समाप्त होने पर , नीचे बाईं ओर पत्र लिखनेवाले का सम्बन्ध और नाम लिखना चाहिए ।

पत्र एवं डायरी

Leave a Comment